MA KOYLA

श्री कोयला देवी मंदिर कमेटी मूल स्थान राजगढ़ मंडी हिमाचल प्रदेश -175027
पंजीकृत संख्या 04 दिनांक 21-06-2011

Sunday, 8 September 2013

Sharad Navratre-2016

इस बार एक वार  फिर से शरद नवरात्रों में विश्व शांति ,जन कल्याण व भक्तों के दुःख निवारण के लिए माता के दरबार में 01 अक्टूबर 2016शनिवार   से 10 अक्टूबर 2016 सोमवार तक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है अतः आप सब भक्तों से निवेदन है कि माता के दरबार में हाज़री लगा कर पुण्य कमायें ! हर रोज १० बजे से ०३ बजे तक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ! माता  का  /प्रसाद ग्रहण करें ! भंडारे में जो कोई भक्त किसी भी तरह से सेवा करना / दान देना चाहता है तो मंदिर से संपर्क करें ! भक्त सामान भी दे सकते हैं !
सुखी बसे संसार सब ,दुखिया रहे न कोई !
यह अभिलाषा मम हृदय की हे माँ पूरण होए !