इस बार एक वार फिर से शरद नवरात्रों में विश्व शांति ,जन कल्याण व भक्तों के दुःख निवारण के लिए माता के दरबार में 01 अक्टूबर 2016शनिवार से 10 अक्टूबर 2016 सोमवार तक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है अतः आप सब भक्तों से निवेदन है कि माता के दरबार में हाज़री लगा कर पुण्य कमायें ! हर रोज १० बजे से ०३ बजे तक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ! माता का /प्रसाद ग्रहण करें ! भंडारे में जो कोई भक्त किसी भी तरह से सेवा करना / दान देना चाहता है तो मंदिर से संपर्क करें ! भक्त सामान भी दे सकते हैं !
सुखी बसे संसार सब ,दुखिया रहे न कोई !
यह अभिलाषा मम हृदय की हे माँ पूरण होए !
सुखी बसे संसार सब ,दुखिया रहे न कोई !
यह अभिलाषा मम हृदय की हे माँ पूरण होए !
No comments:
Post a Comment